अगर आपके पास नौकरी नहीं है या नौकरी करने के इच्छुक नहीं है तो T-Shirt Printing का Business शुरू कर सकते है। T-Shirt Printing Business कोई भी कर सकता है, बहुत कम investment है और बहुत ज्यादा प्रॉफिट है। मांग भी इसकी सालभर और हमेशा बनी रहती है। सबसे खास बात यह है की इस T-Shirt Printing Business को आप कही भी कभी भी कर सकते है, चाहे वो गांव हो, कस्वा हो या शहर हो।

T-Shirt Printing Business के लिए इन्वेस्टमेंट –

T-Shirt Printing Business in India शुरू करने के लिए इसका Startup cost एक लाख रूपये के आस पास है। जिसमे आप T-Shirt Printing Machine भी खरीद लेते है और सादा बिना प्रिंट की हुयी टी-शर्ट का माल भी खरीद सकते है।

T-Shirt Printing Machine का cost 50000 के आस पास से शुरू होता है जो की मैन्युअल होती है, जब आपका काम बढ़ जाए तो फिर आप आटोमेटिक मशीन भी खरीद सकते है, जिससे आपका production और profit दोनों बढ़ेगा।

टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस या काम का Plan –

Step 1: सबसे पहले अपना ब्रांड का नाम सोचे –

जब भी आप कोई काम शुरू करते है सबसे पहले उसकी branding पर ध्यान देना आवश्यक होता है। सही ब्रांड ही सही बिज़नेस की पहचान होती है। एक समय आएगा जब आपसे लोग टी-शर्ट नहीं बल्कि आपका ब्रांड मांगेगे। सिर्फ क्वालिटी पर ध्यान दे।

Step 2: ब्रांड को ऑनलाइन भी करे –

जब आप ब्रांड का नाम सोच लेते है तो उस ब्रांड को ऑनलाइन पहचान भी दे। इसके लिए आपको अपने ब्रांड की बिज़नेस या शॉपिंग वेबसाइट भी होनी चाहिए। जहाँ आप अपने ब्रांड के बारे में लोगो को अवगत करा सके। अगर आपके पास budget कम है तो खुद से ही वेबसाइट बनाये। जिसका खर्चा 5000 साल का आ सकता है। जो किसी भी आम दुकान से बहुत कम है। अपने ब्रांड का पेज फेसबुक और ट्विटर पर जरूर बनाये।

Step 3: Unique सोचे और बनाये –

टी-शर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस तभी सफल होता है जब आप मार्किट में कुछ नया डिज़ाइन, बेहतर क्वालिटी और अच्छा दाम लेकर उतरते है। धीरे धीरे आपके ब्रांड की पहचान बननी शुरू हो जाएगी। हो सके तो डिजाइनिंग सीख ले या किसी को नौकरी पर रख ले। जो आपको Unique Design और Idea देता रहे।

Step 4: प्रिंट करने का तरीका चुने –

शुरुआत में आप मैन्युअल मशीन से भी काम चला सकते है लेकिन बाद में आटोमेटिक मशीन से अपने बिज़नेस को जरूर अपग्रेड करे। इससे बेहतर क्वालिटी और दाम बाजार को दे पाएंगे।

Step 5: टी-शर्ट सप्लायर को ढूढ़े –

बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको टी-शर्ट सप्लायर ढूढ़ना चाहिए जो आपका कच्चा माल बनाकर सप्लाई कर सके। या आप एक टेलर मास्टर को नौकरी देकर खुद अपने हिसाब से सिलवा सकते है। इसमें आप अपना बेहतर तरीका भी जोड़ सकते है जो बाजार में आपके ब्रांड की पहचान बनेगी।

Step 6: printing infrastructure को तैयार करे –

इसके लिए आपके पास दो या तीन कमरों की जगह होनी चाहिए एक या दो वर्कर होने चाहिए, कम से कम एक प्रिंटिंग मशीन होना चाहिए, टी शर्ट प्रिंटिंग को मशीन को खरीदने के लिए आपको कंपनियां Indiamart से मिल जाएगी। फिर सप्लायर और मार्किट में लेने वाले कस्टमर का पता होना चाहिए। और शुरू हो जाए। रिटेल कस्टमर को आप ऑनलाइन भी सीधे बेंच सकते है, जिसमे पूरा मुनाफा आपका होता है।

Step 7: अपना बाजार तैयार करे –

माल बनने से पहले आपको बाजार की जानकारी होना आवश्यक है, कपड़ो के wholesellers और distributors से जाकर मिले और फीडबैक ले। आपको अपने यहाँ उपलब्ध कंपनियों से भी बात करनी चाहिए जो अपने एम्प्लॉय को अपने नाम के टी-शर्ट देते है।

यहाँ जो जानकारी दी गयी है वो एक बिज़नेस आईडिया के रूप में है, सम्पूर्ण जानकारी कोई नहीं दे सकता। वो आपको खुद पता करना होगा सप्लायर, कस्टमर और बाजार में बात करके। ताकि आप भी आत्म-निर्भर भारत में सहयोग कर सके, अपना स्टार्टअप बना सके और दुसरो को नौकरी दे सके।

ऐसा जरुरी नहीं है की हर Business Idea हर किसी के लिए Suitable हो। पर आप lostbharat.com को हफ्ते महीने में देखते रहे। पता नहीं कब कौन सा बिज़नेस या Startup Idea आपके मतिष्क को क्लिक कर जाए।

अगर कोई सुझाव है तो जरूर दे। क्युकी सुझाव से ही बेहतर बना जा सकता है। इस प्रकार के अन्य ऑफलाइन बिज़नेस के आईडिया के लिए यहाँ देखे।

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.